Friday, March 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जिला केसरी बनने पर अंकित पहलवान को किया सम्मानित

जिला केसरी बनने पर अंकित पहलवान को किया सम्मानित

  • ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु ने गदा भेंट कर किया अभिनंदन

मथुरा। जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अंकित पहलवान को जिला केसरी बनने पर ब्रज प्रेस क्लब पर सम्मानित किया गया। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु ने अंकित पहलवान का पटुका व गदा भेंट कर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर श्री उपमन्यु ने कहा कि कुश्ती हमारी प्राचीन परम्परा है। ब्रज में पहले से ही कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित होती आ रही हैं। उन्होंने जिला केसरी अंकित को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में और आगे जाकर ब्रजभूमि का नाम रोशन करेगा।


इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार, खेल गुरू अशोक पहलवान, शेखर पहलवान, लक्ष्य पहलवान आदि उपस्थित रहे। बता दें कि जिला कुश्ती संघ द्वारा विगत दिनों मोहन पहलवान स्टेडियम में आयोजित जिला कुश्ती प्रतियोगिता में अंकित पहलवान को वर्ष 2022 का जिला केसरी चुना गया। वह अखाडा शिव शक्ति का पहलवान तथा खेल गुरू अशोक पहलवान का शिष्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments