मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में स्वयं डा.सचिन गुप्ता भी शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने संस्कृति दिव्यांग स्कूल के बच्चों के बीच जाकर अपने जन्मदिवस का केट भी काटा।
देश के युवा कुलाधिपति, विद्यार्थियों के पथप्रदर्शक डा. सचिन गुप्ता का जन्मदिन आज बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया। संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा इस मौके पर संस्कृति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 से अधिक विद्यार्थियों, रोटरी क्लब मथुरा सेंटर के सदस्यों, नगर के गणमान्य लोगों, विवि के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। महत्वपूर्ण बात यह रही कि संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने स्वयं अपने जन्मदिवस पर रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया।
डा. सचिन गुप्ता ने इस मौके पर रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की जीवन की रक्षा में यह रक्त अगर काम आ जाए तो हमारा जीवन सार्थक हो जाता है। मेरे जन्मदिवस पर मेरा खून किसी के काम आ जाना ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। बताते चलें अपनी सादगी भरी सोच के चलते संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता द्वारा हर वर्ष अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाते आ रहे हैं। संस्कृति दिव्यांग स्कूल के बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार भी डा. सचिन गुप्ता ने अपना जन्मदिवस केक दिव्यांग बच्चों के बीच ही काटा और उनको फल और उपहार वितरित किए।
रक्तदान करने वालों में संस्कृति विवि के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा प्रमुख रूप से रोटरी क्लब मथुरा सेंटर के रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नीरव अग्रवाल (निमेष), रो.नरेश बर्मन, रो.सोनल अग्रवाल, रो.बीबी कालरा, रो.नीलेश टैंटीवाल, रो.डा. डीपी गोयल, रो.गौतम गोयल, रोटेरियन जे.बी सिंह आदि शामिल थे।