मथुरा। आनंद कॉलेज, कीथम में चल रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता मे बीएसए कॉलेज मथुरा ने कृष्णा कॉलेज, बमरौली कटारा आगरा को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। बीएसए कॉलेज मथुरा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा।
बीएसए कॉलेज से उमेश वर्मा ऊर्फ हिमांशु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली। बीएसए कॉलेज मथुरा की दमदार गेंदबाजी के सामने कृष्णा कॉलेज की टीम 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उमेश वर्मा मैन ऑफ द मैच और मैन आफ टूर्नामेंट चुने गये। बीएसए कॉलेज से ध्रुव ने 3 विकेट, नितेश,अंकित और जीतू ने 2-2 विकेट लिए। समापन समारोह में पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया।
इस ऐतिहासिक विजय से महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य ललित मोहन शर्मा ने पूरी टीम और कोच प्रदीप प्रकाश, सोनू ठाकुर को बधाई दी। टीम के सम्मान में महाविद्यालय के प्राचार्य ने क्रिकेट टीम के लिए एक भोज का आयोजन किया।