Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़केआर डिग्री कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, बौद्धिक उन्नयन को रेखांकित किया गया

केआर डिग्री कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, बौद्धिक उन्नयन को रेखांकित किया गया

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा आर एस पी कॉन्फ्रेंस हब के सयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन- प्रारूप में एक दो दिवसीय दिनांक 27 एवं 28 नवंबर 2022, को अंतर-विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी उन प्रमुख मुद्दों पर केंद्रित थी जो सभी बौद्धिक विषयो से संबंधित हैं। इस संगोष्ठी का शुभारंभ मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर अमित भारद्वाज, डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा) के प्रति उपकुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा तथा सहायक उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर बी एल शर्मा रहे।

इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पैनलिस्टों का स्वागत किया और कहा की हमारे देश में बढ़ती साक्षरता दर के कारण लोग अधिक जागरूक हो रहे हैं और इस कारण ऐसे संगोष्ठियों का आयोजन हर्ष का विषय है। बी एस ए स्नातकोत्तर महाविद्यालय (मथुरा) के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ललित मोहन शर्मा जी ने भी प्रतिभागियों को साधुवाद देते हुए संगोष्ठियों द्वारा संभव होने वाले बौद्धिक उन्नयन को रेखांकित किया।


प्रोफेसर (डॉ.) विनीता सिंह जी, डीन रिसर्च डॉ बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय (आगरा) एवं प्रोफेसर (डॉ.) जितेंद्र अम्बवानी जी विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र, एस एम एस महाविद्यालय, ग्वालियर ने विभिन्न शोध पद्यतियों द्वारा हो रहे शोध के प्रारूप एवं महत्व पर प्रकाश डाला। अंतरराष्ट्रीय संगोष्टि हेतु , देश विदेशों से कुल 430 शोध पत्रो को प्रतुत किया जिसमें से अनंतिम रूप से 229 शोध पत्रों को संगोष्ठी हेतु स्वीकृत किया गया।


संगोष्ठी में 11 पैनलो के द्वारा विभिन्न विषयों पर की-नोट स्पीकर एवं हेड चेयर के समक्ष 229 पेपर देश विदेशों से विभिन्न विषयों पर पढ़े गए। इस अनुसंधान से देश -विदेशों में नए आयामों को स्थापित किया जाएगा तथा भारतीय शिक्षा के परिपेक्ष में छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं, अध्यापकों एवं समाज के सभी वर्गों में एक नई दिशा प्रदान की जा सकेगी।
किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय (मथुरा) में रसायनशास्त्र सह प्राध्यापक डॉ ममता रानी कौशिक इस संगोष्ठी की संयोजक रही और उन्होंने सभी गणमान्य प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी की व्यवस्था प्रोफेसर((डॉ) राजेश अग्रवाल, डॉ राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ.अशोक कौशिक वं डॉ. नवीन अग्रवाल, डॉ .(लेफ़्टिनेंट) कपिल कौशिक ने संभाली।


कार्यक्रम के निमित्त अनेको अन्य प्राध्यापको जैसे डॉ बी के गोस्वामी, डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ रवीश शर्मा, डॉ विवेक शर्मा,डॉ भावना वार्ष्णेय, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ अमित शर्मा, डॉ सुरेश कुमार, डॉ लीना बंसल एवं डॉ राज कुमार शर्मा ने संगठन बनाये रखने हेतु विशेष सहयोग दिया। आर एस पी कांफ्रेंस हब (कोयम्बटूर) भारत, से डिप्टी हेड सुश्री सोना डी सोलंकी ,श्री टी प्रवीण एवं श्री एम सर्वानन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशिष्ट योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments