Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़E-टेबलेट प्राप्त कर खिल उठे बालिकाओं के चेहरे, रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल...

E-टेबलेट प्राप्त कर खिल उठे बालिकाओं के चेहरे, रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल ने वितरित किए 18 E-टेबलेट

मथुरा। रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल द्वारा मेघावी और गरीब कन्याओं को कन्याश्री 2 प्रोजेक्ट के अंतर्गत 18 ई टेबलेट विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को वितरित किए l कार्यक्रम श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर बालिका विभाग में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, माननीय अनुनय झा, नगर आयुक्त, मथुरा वृंदावन नगर निगम थे l

उन्होंने कन्याओं को ई टेबलेट की महत्ता समझाई । मुख्य अतिथि ने सफाई की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया और अपने घर का ही नहीं वरन अपने आसपास, मोहल्ले और शहर को साफ रखने के लिए प्रेरित किया । रोटेरियन नीरव निमेष अग्रवाल ने रोटरी की कार्यप्रणाली और रोटरी द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला । नरेश बर्मन, अध्यक्ष, रोटरी क्लब मथुरा सेंट्रल ने अतिथियों का परिचय कराया और रोटरी की कन्याश्री प्रोजेक्ट 1 व 2 की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में रोटरी की ओर से केडी अग्रवाल, उमेश गोयल, श्रीपाल शर्मा, अशोक अग्रवाल, कृष्ण मुरारी खंडेलवाल, प्रशांत महेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल ,दीपक गोयल, वीरेंद्र गोयल, बीबी कालरा, अमित सुनेजा, नीलेश टेंटीवाला ,दुष्यंत अग्रवाल, माला बर्मन, दीप्ति टेंटीवाला, रुचि अग्रवाल, नेहा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में श्री के डी अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिव सोनल अग्रवाल द्वारा किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments