Friday, March 28, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़‘मारीच’ एक सस्पैंस पूवी है, हत्यारा रखे है कई रूप

‘मारीच’ एक सस्पैंस पूवी है, हत्यारा रखे है कई रूप


मथुरा। संस्कृति विवि अपनी नई फिल्म ‘मारीच’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे तुषार कपूर और सीरत कपूर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मारीच एक सस्पैंस मूवी है जिसमें हत्यारे को उसके कई मुखौटे होने के कारण पहचानना अंत तक मुश्किल होता है।


उन्होंने बताया कि रामायण में ‘मारीच’ जो कि एक राक्षस है, सीताजी के हरण के लिए वो सोने का हिरण बन जाता है। उन्होंने कहा, हालांकि फिल्म का नाम बस एक सिंबोलिक है, इसका बहुत ज्यादा पौराणिक कथा से मतलब नहीं है। उन्होंने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जो हत्यारे को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करता है। तुषार ने बताया कि यह एक लो बजट की फिल्म है। टाकीजों में फिल्मों की लगातार हो रही पिटाई को देखते हुए कम बजट वाला रिस्क लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद से बालीवुड की फिल्मों पर संकट छाया हुआ है। इसके बावजूद फिल्म के कथानक और उसका प्रस्तुतिकरण इतना सस्पेंसफुल है कि मेरा विश्वास है कि लोग इसे देखने जरूर पहुंचेंगे। फिल्म में मनोरंजन के लिए भरपूर मसाला है।


तेलगू फिल्मों से अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत करने वाली अदाकार सीरत कपूर ने बताया कि मैंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत जरूर तेलगू फिल्मों से की लेकिन वे हिंदी की फिल्मों के प्रति भी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि वे हिंदी भाषी क्षेत्र से ही हैं और हिंदी के प्रति उनका प्रेम है। उन्होंने बताया कि वे फिल्म में हीरोइन जैसी भूमिका नहीं है, हां यह कहा जा सकता है कि वे फिल्म के केंद्र में हैं। तुषार और सीरत ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मौका मिला तो वे ब्रज की पृष्ठभूमि से जुड़ी फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments