Wednesday, April 2, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राजीव एकेडमी की दो छात्राओं का एडबर्ड मीडिया में चयन

राजीव एकेडमी की दो छात्राओं का एडबर्ड मीडिया में चयन

मथुरा। हाल ही राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में यहां की एमबीए की दो छात्राओं का एडबर्ड मीडिया कम्पनी में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। चयनित छात्राओं का कहना है कि यह जॉब उनके करिअर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख ने बताया कि हाल ही एडबर्ड मीडिया कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से एम.बी.ए. की मोना रावत और कीर्ति चौधरी का उच्च पैकेज पर चयन किया है। एडबर्ड मीडिया एक डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री है जोकि आनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखती है।

एडबर्ड मीडिया डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एन्जिन मार्केटिंग एण्ड मोबाइल एडवरटाइजिंग के माध्यम से किसी प्रोडक्ट की जानकारी कम से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाती है। चयनित छात्राओं का कहना है कि अध्ययन के समय ही उन्हें कार्पोरेट क्षेत्र से जुड़ने का जो अवसर मिला है वह प्रबंधन शिक्षा के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान से अपडेट रहने का सुनहरा अवसर है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि मौजूदा समय में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करिअर की अपार सम्भावनाएं हैं। राजीव एकेडमी प्रत्येक विद्यार्थी के स्वर्णिम करिअर को प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments