Friday, March 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़छात्र-छात्राओं को दी एक्सेल की उपयोगिता और संचालन की जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी एक्सेल की उपयोगिता और संचालन की जानकारी

  • जी.एल. बजाज में हुई मैनेजमेंट डेवलपमेंट पर चार दिवसीय कार्यशाला


मथुरा। किसी भी संस्था या संगठन की सफलता में उसके प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सक्षम प्रबंधन के बिना कोई भी संगठन मूल्यवान संसाधनों के होते हुए भी विशिष्ट स्थान हासिल नहीं कर सकता। यह बातें जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा में आयोजित चार दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट कार्यशाला में विद्वतजनों ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ़ को बताईं। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यशाला के अंतिम दिन फाइनएक्सल एकेडमी के संस्थापक सुमित गुलाटी ने छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने के उपाय सुझाए। श्री गुलाटी ने प्रबंधन के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एमएस एक्सेल के जरिए आप स्प्रेडशीट तैयार कर सकते हैं। जिस पर रॉ एण्ड कालम के माध्यम से कोई भी कैलकुलेशन किया जा सकता है। इसी स्प्रेडशीट की मदद से आप अपना सारा डेटा विजुअलाइज भी कर सकते हैं। इसे आप विंडो, एंड्रॉयड और आईओएस तीनों प्लेटफॉर्मों पर चला सकते हैं।


श्री गुलाटी ने कहा कि इसे खोलने पर आपको एक टेबल सी देखने को मिलेगी, जिस पर आप अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं। इस टेबल पर काम करने के लिए एक्सेल के फार्मूलों की जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप एक्सेल एक्सपर्ट हैं तो इंडस्ट्री में काम की कोई कमी नहीं है। कार्यशाला में उन्होंने प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक तरीके से एक्सेल के संचालन की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार एक्सेल बड़ी मात्रा में डाटा को हैंडल करता है और अलग-अलग कार्यों में इसका कैसे प्रयोग किया जा सकता है।


श्री गुलाटी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को किसी भी स्थान से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है, जिसका अर्थ है कि आप किसी भी स्थान पर किसी भी डिवाइस का उपयोग कर इस पर कार्य कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग व्यक्तिगत कम्प्यूटर न होने के बावजूद भी इस पर काम कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल लोगों को स्थान और डिवाइस के बारे में चिंतित हुए बिना आराम से इसका उपयोग करने की सुविधा देता है। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को एक्सेल के कुछ उन्नत फंक्शन जैसे पिवोट टेबल, उन्नत लुकअप फंक्शंस, स्लाइसर, टाइम लाइन, वित्तीय फंक्शंस, ऑडिटिंग आदि की जानकारी देने के साथ ही चार्ट और ग्राफ के माध्यम से डाटा की व्याख्या करने के उपाय बताए गए। अंत में इलैंटस के सीईओ अरुण सिंह ने प्रशिक्षक सुमित गुलाटी का अभिनंदन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments