- के.डी. मेडिकल कॉलेज में हुई तीन दिवसीय चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला
मथुरा। देश में मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता प्रत्यक्ष रूप से संसाधनों, पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण पर निर्भर करती है। एन.एम.सी. का मानना है कि यदि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही प्रयोगात्मक जानकारी अधिक दी जाए तो उसके और बेहतर परिणाम आ सकते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज की मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट द्वारा तीन दिवसीय चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के आब्जर्वर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के प्रो. (डॉ.) श्रीनिवास एम रहे।
चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला में के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि मेडिकल पाठ्यक्रम में सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव की बहुत बड़ी कमी है, इसे जब तक दूर नहीं किया जाता तब तक चिकित्सा के क्षेत्र में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुशल चिकित्सकों की कमी है, इस कमी को दूर करने के लिए ही नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। डीन डॉ. अशोका ने कहा कि भारत में चिकित्सा शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए ही एनएमसी द्वारा पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव की जानकारी और प्रशिक्षण अध्यापकों को दिया जा रहा है ताकि वह आने वाले समय में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को प्रभावी ढंग से पढ़ाकर प्रशिक्षित कर सकें। डॉ. अशोका ने सफल आयोजन हेतु सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए डॉ. श्रीनिवास एम के विशिष्ट प्रशिक्षण कौशल की जमकर सराहना की।
के.डी. मेडिकल कॉलेज की मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट की संयोजक डॉ. गगनदीप कौर ने बताया कि एनएमसी द्वारा परिवर्तित नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण देने हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पाठ्यक्रम में बदलाव आज की सामाजिक आवश्यकता एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप किया गया है। कार्यशाला में के.डी. मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. विक्रम शर्मा, डॉ. वी.पी. पाण्डेय, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. वरुण सिसोदिया, डॉ. अम्बरीश कुमार, डॉ. संध्या लता, डॉ. विचित्र नंदा स्वेन, डॉ. पवन आदि ने प्रशिक्षण दिया। नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से आए डॉ. श्रीनिवास एम ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यशाला के समापन अवसर पर डॉ. श्रीनिवास एम द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने तीन दिवसीय कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए कहा कि भविष्य में जो भी डॉक्टर बनेंगे, उनका एक अलग दृष्टिकोण होगा। उनके भीतर पहले के मुकाबले ज्यादा नैतिकता होगी। उनका मरीज के साथ बातचीत का तरीका बेहतर होगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा शिक्षा प्रणाली भारत में है, बावजूद इसके मेडिकल के क्षेत्र में नए शोध नहीं हो रहे हैं, जोकि चिन्ता की बात है। आज देश में चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रम और पढ़ाई के तौर-तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन के साथ मेडिकल शिक्षा को और उदार तथा लचीला बनाने की भी आवश्यकता है।