- राजीव एकेडमी में हुई पोस्टर प्रतियोगिता
मथुरा। यदि समय रहते हुए ऊर्जा संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाली पीढ़ी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है कि हम अभी से ऊर्जा संरक्षण के प्रति न केवल जागरूक रहें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर छात्र-छात्राओं को बताईं।
ज्ञातव्य है कि युवा पीढ़ी को ऊर्जा संरक्षण के प्रति सचेत करने के लिए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एड. के छात्र-छात्राओं ने रंगों के माध्यम से चार्ट पेपर पर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग में देवकन्या अग्रवाल-ख्याति बंसल, पूजा चौधरी-अपर्णा शर्मा, खुशी गुप्ता-उमा शर्मा तथा रुचि गौतम व स्नेहा गौतम आदि ने सौर ऊर्जा प्रकल्प अपनाने तथा पारम्परिक ऊर्जा (बिजली) बचाने के संदर्भ में अपने-अपने पोस्टर बनाए। निर्णायकों ने पोस्टरों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण का सही संदेश देने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
बी.एड. जूनियर वर्ग में छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण के क्रम में पन बिजली परियोजना तथा पवन चक्की आदि पर खासा जोर दिया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर में सौर ऊर्जा चलित भोजन बनाने के चूल्हे का चित्रण किया। इस वर्ग में सोनिया-डॉली, दृष्टि-रीमा सिंह, वर्षा-रेखा, सदफ-खान, पूनम-आकाश, हर्षित और चन्द्रप्रकाश के पोस्टरों की निर्णायकों ने सराहना की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आने वाले समय में डीजल, पेट्रोल समाप्त होंगे तब हमारे पास केवल पन बिजली और सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी ही बचेंगी, अतः हम सभी का दायित्व है कि अभी से ऊर्जा की बचत करें तथा युवा पीढ़ी के साथ ही समाज के लोगों को भी ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करें।