Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़चीन में कोरोना फिर मचाएगा कोहराम, 10 लाख लोगों की मौत का...

चीन में कोरोना फिर मचाएगा कोहराम, 10 लाख लोगों की मौत का अनुमान

बीजिंग। चीन ने जनता के भारी विरोध के चलते कोरोना प्रतिबंधों में ढील दे दी है। लेकिन वैज्ञानिक शोध बताते है कि यह खतरनाक हो सकता है। इसके चलते चीन में अगले कुछ महीनों के दौरान कोरोना से दस लाख तक मौतें हो सकती है। यदि चीन अपनी आबादी को टीके की चौथी खुराक देने में सफल हो जाता है तो संभावित मौतों में 35 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है। नेचर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।


रिपोर्ट के अनुसार देश में बिना लक्षणों वाले रोगियों की गिनती नहीं की जा रही है। कोरोना की जांच कराना भी स्वैच्छिक कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स सिडनी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ जेम्स वुड कहते हैं कि अगले कुछ माह चीन के लिए ठीक नहीं है। इस परिस्थिति को रोकने के लिए उसे चौथे टीके साथ -साथ एंटी वायरल ड्रग तथा जरूरी प्रतिबंधों को भी अपनाना होगा। चीन में जयादातर लोगों ने निष्क्रिय कोरोना टीके की तीन खुराकें ले रखी हैं। लेकिन लोगों को मौत से बचाने के लिए 85 प्रतिशत आबादी को दूसरी तकनीक से बने टीके की चौथी खुराक लेनी होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments