Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी

यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी

लखनऊ। चीन में फिर से कोविड का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके मद्देनजर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। वहीं एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाये। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाये।


कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाये। जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाये। इससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाये।

इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये. स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाये। 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत का हाल लें। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें उपचार उपलब्ध कराया जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments