मथुरा। जेसीआई मथुरा कालिंदी का अधिष्ठापन समारोह स्थानीय होटल बृजवासी लैंड्स इन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांता माहेश्वरी की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही, जो कि अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी पत्रिका की उपाध्यक्ष एवं ऐनजीओ अन्नपूर्णा की संस्थापिका हैं। उन्होंने समाज एवं नारी जागृति पर प्रकाश डाला कार्यक्रम मैं विशिष्ट अथिति जेएफपी नमित मित्तल जेसी अभिनव गुप्ता एवं जेडवीपी दीपक सोनी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
2023 की नवीन पदाधिकारी अध्यक्ष रजनी मालपानी, सचिव शालिनी माहेश्वरी एवम् कोषाध्यक्ष अलका अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी मोना रस्तोगी, अनिता, कविता, संगीता ,डा. रूपा, शानू, गीतांजली, हेमा,प्राची, कल्पना, ऋचा, साधना, विभा, किरण माहेश्वरी के साथ शपथ ग्रहण की। कविता माहेश्वरी ने कार्यक्रम में सुव्यवस्थिति संचालन करके कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रश्मि शोरावाला मनीषा जैन, मीना अग्रवाल ,रूपाली ,शैली शाह,निधि ,ज्योति भार्गव, अंजली , साधना मीरा अलका एवं अन्य सदस्य ने अपना पूर्णसहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।