Friday, January 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा की वेदिका ने ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

मथुरा की वेदिका ने ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

मथुरा। 18 राष्ट्रीय आई टी एफ ताईक्वांडो चौंपियनशिप 2022 ऋषिकेश में 27 व 28 दिसम्बर को 7 टू इलेवन बैटमिंटन हाल में चल रही है। जिसमे वेदिका चौहान ने ब्लैक बेल्ट कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीत कर मथुरा जनपद के नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय टायकवान डो के सचिव संजय चौहान , सार्थक चतुर्वेदी, हेमेंद्र भारद्वाज, लोवेंद्र चौधरी ने वेदिका को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।


देवभूमि ऋषिकेश में नेशनल ताइक्वांडो आईटीएफ चौंपियनशिप 2022 स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार रोड ऋषिकेश में 27 व 28 दिसंबर में चल रही है। इसमें देश के कोने कोने से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चौंपियनशिप में देश के स्टेट जिसमें उत्तर प्रदेश राजस्थान और बंगाल दिल्ली देवभूमि ऋषिकेश केरला गोवा उड़ीसा चेन्नई वेस्ट बंगाल उड़ीसा जम्मू एंड कश्मीर गुजरात पंजाब के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डी सी डोडियाल, सीईओ ऋषिकेश ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ नेगी रहे।


उन्होंने बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए सभी अभिभावकों को कहा कि आप बहुत लकी हैं कि आपने इनको ताइकांडो सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे आज की जो पीढ़ी जो नशे में डूब रही है उससे आप नई पीढ़ी को दूर कर एक नए समाज का निर्माण कर अपने देश को प्रबल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के प्रेसिडेंट राकेश वर्मा व सेकेट्री संजय चौहान ने सभी प्रतियोगिओं का उत्साहवर्धन किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments