Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति विवि में ‘इंजीनियरिंग में नवोन्मेश का महत्व’ पर हुई सेमिनार

संस्कृति विवि में ‘इंजीनियरिंग में नवोन्मेश का महत्व’ पर हुई सेमिनार

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में नवोन्मेष’ विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नवोन्मेश (इनोवेशन) के महत्व के बारे में विस्तार से बात की गई साथ ही इंजीनिरिंग के विद्यार्थियों के लिए यह क्यों आवश्यक है, इस बारे में बताया गया।

सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में अनुज कुमार जाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री आगरा ने विद्यार्थियों को बताया कि वो संस्थान जो इनोवेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, किन-किन समस्याओं का सामना करते हैं और इन समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने नवोन्मेष के लिए नई तकनीकियों के इस्तेमाल की जरूरत बताते हुए कहा कि इनके इस्तेमाल से कई समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ईजी डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी, सिस्टम आर्किटेक्चर, ब्लाक चेन ऐसी आधुनिक तकनीकियां हैं जिनका आधुनिक बाजार बड़ी तेजी से उपयोग कर अपने व्यापार में इजाफा कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग देने वाली अनेक एजेंसियों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्कृति विवि जैसे कुछ संस्थान हैं जिनमें इंक्युबेशन सेंटर के माध्यम से फंडिंग की जा रही है और शोध तथा इनोवेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।


ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री आगरा अनुज कुमार के अलावा सेमिनार के विशिष्ठ अतिथि जीरो इनर्जी सोल्युशन नोएडा के सीईओ पंकज कुमार गुप्ता ने अनेक उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इनोवेशन की आवश्यकता और जरूरत के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार में प्रश्नकाल के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री आगरा अनुज कुमार ने विद्यार्थियों और फैकल्टी की अनेक जिज्ञासाओं का अपने जवाबों से समाधान किया। सेमिनार में मौजूद संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर डा. एमबी चेट्टी ने विद्यार्थियों से सेमिनार में मिली महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ उठाने की अपेक्षा की।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कृति प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की सीनियर मैनेजर अनुजा गुप्ता ने ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री आगरा अनुज कुमार और जीरो सोल्युशन नोएडा के सीईओ पंकज गुप्ता का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समन्वयक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष विंसेंट बालू ने विद्यार्थियों को नवोन्मेष और इसके लाभ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सेमिनार का आयोजन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और आईईईई के सहयोग से किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments