मथुरा। युवान इंटरनेशनल 2023 के चुनाव के लिए संस्थापक सुमित मित्तल को चुनावधिकारी बनाया गया जिसमें जिसमे सुमित मित्तल द्वारा चुनाव की प्रकिया सुचारू रूप से की गई जिसमें पवन अग्रवाल (एमएम पायल) निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने अपनी नवीन टीम की घोषणा की जिसमें नितिन अग्रवाल (सचिव ), प्रशांत अग्रवाल(कोषाध्यक्ष), दीपक गोयल(उपाध्यक्ष),शुभम चौधरी (सह सचिव), कौशल अग्रवाल (सह कोषाध्यक्ष), रोहित शोरा (आय व्यय निरीक्षक), नितेश गर्ग(मीडिया प्रभारी) बनाया गया।साथ युवान के पूर्व अध्यक्ष करण मित्तल, दिलीप गर्ग एवं मुकुल अग्रवाल सलाहकार मंडल का सदस्य बनाया गया।

संस्थापक सुमित मित्तल ने बताया की युवान क्लब में वार्षिक चुनाव प्रक्रिया रहती है जिसे सभी सदस्यो की सहमति से पूर्ण किया गया है। जल्द ही क्लब अपनी नवीन गतिविधियों के साथ नए आयाम चूमेगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सभी को एक साथ मिल कर कार्य करने का आह्वान किया एवम क्लब के माध्यम से मथुरा में नए कार्यक्रम देने की बात कही। साथ ही सभी ने अध्यक्ष और सचिव के साथ नई टीम का स्वागत किया।

नवनियुक कमेटी के हर्ष व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से चिराग अग्रवाल, रजत गोयल, प्रकाश अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, अभय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल,तनुज चौधरी, शिवम अग्रवाल, राजू सुपारी, सचिन अग्रवाल आदि।