मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देते हुए सड़क पर चलते हुए किस तरह से अपनी और अन्य राहगीरों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है, इस बारे में विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में मौजूद संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर एनबी चेट्टी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते हुए हमेशा ट्रैफिक के नियमों और कानूनों का अनुपालन करें। ऐसा करने से स्वयं की सुरक्षा तो होती ही है साथ ही दूसरे राहगीर, वाहन चालक भी सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से ही जाम की समस्या होती है, जिसके कारण सबका बहुत सारा बहुमूल्य समय नष्ट हो जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ट्रैफिक मथुरा देवेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक के नियम और संशोधित नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी विद्यार्थी समाज का एक जागरूक तबका हैं, आपका दायित्व है कि आप स्वयं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें ही, साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।
सर्किल आफिसर छाता पुलिस गौरव त्रिपाठी ने कहा कि स्कूटर चलाते समय हेल्मेट का और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ हेल्मेट लगाने से ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या बहुत कम हो जाती है। इस मौके पर एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद ने सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई। टीएसआई ट्रांसपोर्ट हरीमोहन त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति ट्रेनिंग सेल की सीनियर मैनेजर अनुजा गुप्ता ने किया। संस्कृति स्कूल आफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के डीन डा. डीके तौमर, कार्यक्रम समन्वयक सगारिका गोस्वामी, थानाध्यक्ष छाता पुलिस संजीव कुमार दुबे, सर्किल आफिसर ट्रैफिक धर्मेंद्र चौहान, टीएसआई प्रमोद पचौरी, टीएसआई साने आलम, कांस्टेबल सतीश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।