Sunday, March 23, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सड़क पर पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई, वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात...

सड़क पर पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई, वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

  • सर्दी में दुर्घटना रोकने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया

गोवर्धन। सर्दी में लापरवाही के चलते लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए शुक्रवार को सीओ राम मोहन शर्मा के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़क पर खड़े दो दर्जन से अधिक वाहनों का यातायात पुलिस कर्मियों ने आॅन लाइन चालान काट दिया। ईरिक्शा चालकों को हिदायद दी गई कि वे जाम की स्थिति न बनने दें।

सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि सर्दी में सड़क हादसों की संभावना अधिक हो जाती है। वाहन चालक लापरवाही में वाहन न चलाएं। दो पहिया के पुराने वाहनों की लाइट अवश्य जलाएं। सुरक्षा के लिए चालक व पीछे बैठने वाले को हेलमेट जरूरी है। चार चहिया वाहनों में सीट वेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मियों को भी दुर्घटनाओं को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments