मथुरा। आसमान छूने के लिए सीढ़ियां नहीं बल्कि पंख लगाए जाते हैं। पुलिस मॉडल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्र सक्षम अग्रवाल ने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तथा शिखर भार्गव ने इस परीक्षा में 99. 5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके न केवल अपने परिवार का अपितु विद्यालय तथा पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इस सफलता में इनके परिवार का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
छात्रों की इस सफलता पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे, एसपी क्राइम हरगोविंद मिश्र तथा एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बहुत-बहुत बधाइयां दी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य रिचा वशिष्ट ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।