मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में मथुरा नगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों एवं नगर पदाधिकारियों ने होली गेट से नगर निगम तक जुलूस निकालकर यूजर चार्ज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा नगर निगम पर उपायुक्त नगर निगम को यूजर चार्ज के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा अन्य व्यापारिक समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर निगम कार्यालय पर उपस्थित सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगाया गया यूजर चार्ज किसी भी प्रकार स्वीकार्य नहीं है। निगम पहले से ही हाउस टैक्स तथा वाटर टैक्स व्यापारियों से वसूल कर रहा है। निगम की जिम्मेदारी है कि वह व्यापारियों को उक्त सुविधा प्रदान करें।
नगर उपाध्यक्ष गुरमुखदास एवं महावीर मित्तल ने कहा कि जब प्रदेश में किसी भी जनपद में यूजर चार्ज नहीं लगाया गया है तो मथुरा में इसकी आवश्यकता क्यों हुई। संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री तथा वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग ने कहा कि निगम द्वारा डीजल के नाम पर 5करोड रुपए प्रतिमा खर्चे में डाला जा रहा है निगम में 100 से अधिक गाड़ियां कचरा उठाने के लिए खरीदी गई है जबकि कुल 37 ड्राइवर हैं जोकि निगम के भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है ।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील साहनी एवं महामंत्री अजय गोयल ने कहा कि निगम कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है जहां पर अधिकारी अपनी मनमानी कर व्यापारियों पर अनावश्यक करारोपण कर उनका उत्पीड़न करने में लगे हैं।
इस अवसर पर नगर कोषाध्यक्ष मीना लाल अग्रवाल, राजनारायण गॉड, विनोद सिंघल, हेमेंद्र गर्ग, श्री भगवान चतुर्वेदी, मुकेश अग्रवाल, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर आयुक्त नगर को को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त नगर निगम को प्रस्तुत किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा तथा प्रयास किया जाएगा कि व्यापारियों का कहीं भी उत्पीड़न एवं शोषण न हो।
प्रदर्शन में नगर मंत्री प्रेम शंकर अग्रवाल, प्रभु दयाल गर्ग, लक्ष्मण कालरा, सुनील बंसल, अनिल सारस्वत, अश्विनी गर्ग, चेतन पांडे,उमेश मचेरिया, विनोद अग्रवाल, झामनदास नथानी, गोवर्धनदास चड्ढा, कमल खत्री, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र कुमार सिंघल, अरुण अग्रवाल, रवि कुमार, हरि शंकर, विपिन कुमार, मनीष अग्रवाल, संजय गुनानी, श्याम सुंदर अग्रवाल, अशोक शर्मा, संजय अत्तार, हरीश अग्रवाल, कन्हैया लाल, उपेंद्र कुमार चतुर्वेदी, सुरेश भाटिया, प्रदीप अग्रवाल, श्री नाथ अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अरविंद, सिराज खान, योगेश अग्रवाल, विशाल गोयल, रियाजउद्दीनकुरेशी, विनोद अग्रवाल, सिराज खान, पंकज चतुर्वेदी विश्वनाथ धनगर,खेमचंद शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।