मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण पखवाडे़ के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर व उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबन्धक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गयेः –
बैठक में माह फरवरी में शुरू हो रहे दिनांक 13 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाले पखवाडे के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा इपतजी कवेम के सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लॉक का एक माह का डाटा एकत्रित करने हेतु समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये गये कि जिस ब्लाक में वेकेंट सेन्टर है वहॉं पर कार्य दिवस मे टीकाकरण के िएल निर्देशित किया गया। जिसके सम्बन्ध में 28.फरवरी.2023 को समस्त चिकित्सा अधीक्षक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उक्त की प्रगति से अवगत करायेंगें। वृन्दावन मे सविंदा एएनएम (1- चन्द्रमा, 2-अजंली) द्वारा टीकाकरण मे लापरवाही व बिना बताये छुट्टी पर जाने के सम्बन्ध मे अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त दोनो कर्मचारियों की सविंदा समाप्ति के लिये पत्रावली प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्य मे लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षको को हटाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष टीकाकरण अभियान मे आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को सम्बन्धित के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही व वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में डा. रोहताश को सभी ग्राम प्रधानो को कार्यक्रम के सम्बन्ध मे जानकारी दिये जाने हेतु फोन के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।