Friday, April 11, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 15 ट्रिपर गारबेज वाहनों को हरी झण्डी...

प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 15 ट्रिपर गारबेज वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मथुरा। स्वच्छ मथुरा के लिये निरंतर प्रयासरत नगर निगम, मथुरा को आज 15 ट्रिपर / डंपर्स (गारबेज वाहनों) को मथुरा रिफ़ायनरी नगर में प्रदेश के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र द्वारा एक सादा समारोह में हरी झंडी दिखाकर मथुरा की जनता के हितार्थ लोकार्पित किया। उनके साथ उक्त सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाने वालों में पुलकित खरे (IAS) ज़िलाधिकारी मथुरा, नगेन्द्र प्रताप (IAS) – वाइस चेयरमैन एम.वी.डी.ए., अनुनय झा (IAS) नगर आयुक्त, पवन चतुर्वेदी MD तथा पीयूष चतुर्वेदी डायरेक्टर उमा मोटर्स प्रा. लि. आदि थे।

उक्त सभी वाहनें मारुति सुज़ूकी की सुपर कैरी CNG वाहनों पर निर्मित हैं तथा मथुरा जनपद में ऐसी करीबन 95 गाड़ियाँ पूर्व से संचालित हैं। जिनके ज़रिये नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों व आंतरिक भागों की समयबद्ध तरीक़े से सफ़ाई हो पा रही है।

इस अवसर पर उल्लेखनीय उपस्थिति श्री शैलेश पांडे (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मनीष मीना (IAS) सी.डी.ओ. व राजेश कुमार (PCS) सेक्रेटरी एम.वी.डी.ए. तथा अभिषेक तिवारी सी.ओ. सिटी आदि की रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments