मथुरा। छटीकरा स्थित कृष्णा फार्म पर जेसीआई मथुरा कालिंदी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंच संचालन जेसी रूपाली और जेसी अलका ने किया।
सर्वप्रथम सर्कस थीम पर तंबोला कराया गया। उस के बाद सभी पूर्व अध्यक्षों द्वारा खलनायक थीम पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में पप्पू का भांग का ठेका भूकंपेश्वरी, ठरकी पंडित और देवरानी जेठानी की भोजपुरी लड़ाई, नाटिका प्रस्तुत की गई। रूपा गोपाल ने पति का मुरब्बा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।
महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्षा जेसी रजनी मालपानी ने अपने विचार रखे। सभी पूर्व अध्यक्षों को हास्य भरे स्लोगन भी दिए गए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अलका, अंजलि, मनीषा, रश्मि, साधना, गीतांजलि, निधि, ममिता, मोना, अनीता, नम्रता, नीलिमा, मिताली, ममता, विभा, रुचि, दीपा, ऋचा, ललिता, हेमा आदि उपस्थित रहे।