
मथुरा। राधावैली में जमकर होली खेली गई। सुबह से राधावैली के निवासियों ने सेक्टरों में टैंट लगाकर गुलाल के अंबार एकत्र कर लिए थे। लोगों के टोल के टोल एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में जाकर प्रेम से गले मिल रहे थे और होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दे रहे थे, सभी जगह डीजे की व्यवस्था थी और ब्रज की परंपराओं के अनुरूप जमकर बज रहे होली के गीतों पर जमकर ठुमके लग रहे थे।

राधावैली कालोनी के मध्य बना राधा-गोविंदजी का मंदिर होली के हुरियारों का प्रमुख केंद्र बना हुआ था। ठाकुरजी के समक्ष जमकर नृत्य हो रहे थे और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इस अद्भुत नजारे को देखने राधावैली वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सेक्टरों में सुबह के नाश्ते में कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई और मंगोड़ों की खुशबू हुरियारों को खींच रही थी। चारों तरफ उल्लास और प्रेम का वातावरण था। सेक्टर पांच और छह में आयोजक ठाकुर आर के सिंह यदुवंशी ( राजा भैया ) एवं समस्त मित्रगण द्वारा राधावैली निवासी पूर्व सीओ प्रबल प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रिक किया और रामचरण सिंह, रामधन सिंह, सुरेश अग्रवाल, पंडित गोपाल वल्लभ गौस्वामी का सम्मान किया। इस मौके पर ठा.पूरन सिंह, प्रीतम चौधरी, विनोद कौशिक, कैप्टन बी राम, जेपी सिंह, विष्णु मित्तल, प्रताप पहलवान, नवीन पहलवान, नरेश पहलवान आदि के साथ गले मिलकर बधाई दी गई। सेक्टर तीन व चार में अशोक अग्रवाल, किशन चतुर्वेदी, अनूप अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नंदकिशोर, रोहित, मुन्नू, पवन आदि ने समस्त आगंतुकों का गुलाल लगाकर और गले मिलकर स्वागत किया।