-जीएलए बीए अंग्रेजी छात्रा को मिला यूएसए से बेस्ट पोइम अवार्ड
-जीएलए बीए अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा द्वारा लिखी हुईं जीवन से जुड़ी प्रेरित कविताओं को
-यूएसए की बुक ने दी जगह
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की बीए अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा खुशी जैन के हुनर और शौक को यूएसए और
छत्तीसगढ़ की किताब में जगह मिली है। छात्रा के हुनर और अच्छे शौक को देखते हुए पब्लिशर ने छात्रा को
प्रमाण-पत्र और अवार्ड से सम्मानित किया है।
छात्रा खुशी जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ से प्रकाशित ‘दयार ए इश्क‘ हिंदी बुक में जीवन और प्यार से जुड़ी कई
लाइन की कविता को रोजवुड पब्लिकेशन ने जगह दी है। ठीक ऐसे ही यूएसए से प्रकाशित रिटएट पब्लिशर की अंग्रेजी
बुक ‘इजंट द मून लवली‘ नामक में भी कई लाइन की कविता प्रकाशित हुई है। उन्होंने बताया कि हर एक कविता तथा
लेख को वह शांत मन और एकाग्रता के साथ पूर्व और वर्तमान जीवन तथा प्यार को जोड़कर अपनी कलम से षब्दों में
बयां करती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेस्ट कविताओं के लिए छत्तीसगढ़ के रोजवुड पब्लिकेशन से अवार्ड और
एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट तथा यूएसए के रिटएट पब्लिशर से बेस्ट पोइम अवार्ड का सम्मान मिला है। छात्रा ने बताया कि
यह सम्मान मेरे माता-पिता और जीएलए अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों का आशीर्वाद है। इससे आगे और लिखने का बल
मिला है।
छात्रा ने बताया कि रोजवुड पब्लिकेशन के सहयोग से प्रतिमाह ओल्ड स्कूल पोइटीं प्लेटफार्म के जरिए कार्यक्रम
आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में कविताएं, कहानी एवं संगीत आदि शामिल हैं। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों
में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर से छात्र-छात्राएं प्रतिभाग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। बेहतर प्रतिभा दिखाने
वाले प्रतिभागियों को रोजवुड की तरफ से सर्टिफिकेट एवं पब्लिकेशन के गिफ्ट से सम्मानित किया जाता है।
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पंचानन मोहंती ने छात्रा को मिला यूएसए सम्मान और छत्तीसगढ़ बुक पब्लिशर से
मिले सम्मान पर कहा कि अंग्रेजी विभाग द्वारा छात्रों को अंग्रेजी में दक्ष करने के लिए स्मार्ट क्लास रूम में अतिरिक्त
कक्षाएं देश-विदेश के प्रोफेसरों द्वारा करायी जाती हैं। आज छात्रा ने विश्वविद्यालय की शिक्षा के बलबूते यूएसए की
अंग्रेजी में प्रकाशित बुक में अपनी कविताएं प्रकाशित करायी हैं।
अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ममता भटनागर ने बताया कि खुशी हर वो चीज लिखती है जो उसके दिल
को छू जाती है और उसकी आत्मा को झकझोर देती है। वह ध्यान से देखती है कि आसपास के लोग क्या कर रहे हैं
और अपने शब्दों से वह सभी को एक भावना से जोड़ने की कोशिश करती है जो आमतौर पर सभी महसूस करते हैं।
ऐसे कुछ और लेख तथा कविताएं विभिन्न किताबों में प्रकाशित हुई हैं। छात्रा बहुत जल्द ही अपनी किताब लिखेगी, जो
विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएगी।