Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतराष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय हिन्दी भाषा निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा दशमी...

राष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय हिन्दी भाषा निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा दशमी की छात्रा लक्ष्मी यादव प्रथम

वृन्दावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की दसवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी यादव ने विद्याभारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय हिन्दी भाषा निबन्ध प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व 500 रू का सदसाहित्य प्राप्त हुआ है।

छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० अजू सूद ने कहा कि प्रत्येक छात्रा को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करनी चाहिए क्योंकि यह हमारे चिंतन, मनन, रचनात्मक एवं कलात्मक विकास हेतु आवश्यक है। इसके द्वारा हमारी योग्यता का विस्तार होता है। हमारा विद्यालय विभिन्न स्तरों पर आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के साथ अपनी महान उज्ज्वल, संस्कृति गौरवपूर्ण इतिहास, राष्ट्रीय परम्पराओं पर आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने हेतु अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मनाम गोस्वामी, बांकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, डॉ० उमेश शर्मा, मयंक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments