Monday, December 30, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति स्पार्क-23 के अंतिम दिन प्रतिभागियों की प्रतिभा देख निर्णायक हुए हैरान

संस्कृति स्पार्क-23 के अंतिम दिन प्रतिभागियों की प्रतिभा देख निर्णायक हुए हैरान

मथुरा।संस्कृति विश्वविद्यालय के स्पार्क-23 के तीसरे दिन का शुभारम्भ विवि के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने फीता काटकर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन देख प्रतियोगिताओं के निर्णायक भी हैरान हो गए।
कुलाधिपति के साथ कुलपति प्रो. एमबी. चेट्टी, विशेष कार्याधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने ग्लास पेंटिंग कम्पटीशन,अभिनव कम्पटीशन, आई एज डायरेक्टर कम्पटीशन, डिबेट कम्पटीशन, टाइपिंग मास्टर कम्पटीशन, सेल्फी किंग कम्पटीशन, पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन, सोलो सांग कम्पटीशन, डुएट सांग कम्पटीशन,स्पोटोनियस कम्पटीशन, शटरअप कम्पटीशन, स्टाइल वॉर थीम एवं डिज़ाइनर कम्पटीशन आदि में विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का अवलोकन किया एवं प्रोत्साहित किया। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमबी. चेट्टी एवं विशेष कार्याधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
स्पार्क-23 में रंग दे रंगोली कम्पटीशन का शुभारंभ विवि की विशेष कार्याधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा एवं डॉ. रजनीश त्यागी ने किया, जजों ने इसमें प्रथम स्थान सतलुज ग्रुप, द्वितीय अलकनंदा ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर चम्बल ग्रुप, महाकाल ग्रुप को दिया। डिबेट कम्पटीशन का शुभारंभ कुलपति प्रो. एमबी. चेट्टी एवं डॉ. रजनीश त्यागी ने किया, इसमें हिन्दी में प्रथम रचना सिंह, द्वितीय अमन पांडेय एवं तृतीय स्थान पर चन्दन उपाध्याय को मिला। अभिनय ड्रामा कम्पटीशन का शुभारंभ डॉ. रजनीश त्यागी एवं डॉ. रेनू गुप्ता ने किया, इस कम्पटीशन में प्रथम स्थान इंडिविजुअल डिफ्रेंस इन एजुकेशन ग्रुप, द्वितीय हरशाख पर उल्लू बैठा है ग्रुप तथा तृतीय स्थान पर आज का विद्यार्थी ग्रुप को मिला। इंटरपेन्योर इन मी में प्रथम स्थान निखिल, द्वितीय स्थान विशाल, तृतीय स्थान दीपांशु पाठक को मिला। मॉकटेल कम्पटीशन में प्रथम नरेश, द्वितीय आर्यवर्द्धन एवं यश, तृतीय स्थान अर्पित एवं मोहित को मिला। फ़ूड ओ आर्ट में प्रथम मोहित ग्रुप, द्वितीय पुष्पेंद्र ग्रुप, प्रेरना ग्रुप, आर्यवर्द्धन ग्रुप, तृतीय स्थान पर मनोज ग्रुप को मिला। मिमिक्री कम्पटीशन में प्रथम स्थान श्यामसुंदर सिंह द्वितीय हिमांशु तिवारी, तृतीय स्थान एरिक नंदयाशिका को मिला। फ्युचुरिस्टिक मॉडल एवं वर्किंग मॉडल कम्पटीशन में प्रथम स्थान स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक ग्रुप, द्वितीय रोबो कोविद वारियर ग्रुप, तृतीय स्थान पर रोबो टनल इंस्पेक्टर ग्रुप को मिला। स्टैंडप कॉमेडी कम्पटीशन में प्रथम स्थान हरे कृष्ण पाठक, द्वितीय आरती चौधरी, तृतीय स्थान गुड्डू कुमार को मिला। ग्लास पेंटिंग कम्पटीशन में प्रथम स्थान कार्तिकेय पालीवाल, द्वितीय रूचि, तृतीय नीकिता शर्मा, रवीन को मिला। नेल पेंटिंग कम्पटीशन में प्रथम नेहा गोयल, द्वितीय मानसी वार्ष्णेय, तृतीय स्थान सपना को मिला। फेस पेंटिंग कम्पटीशन में प्रथम स्थान कु. रुची, द्वितीय यशस्वी, तृतीय स्थान मेघा सैनी को मिला।
विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभाओं से जजों, दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धा ने सभी दर्शकों में उत्साह भर दिया । स्पार्क-23 के सफल आयोजन हेतु डॉ. रजनीश त्यागी, डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ. मोनिका अबरोल, डॉ. कंचन कुमार सिंह, डॉ. के के पारासर, डॉ. डी. एस . तोमर, डॉ. दुर्गेश वादवा, डॉ. डी के. शर्मा, डॉ. विशाल, डॉ. मृत्युंजय मिश्र, डॉ. प्रफुल्ल, डॉ. गोपाल अरोरा, विन्सेंट वालू, फहीम खान, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments