Sunday, March 30, 2025
Homeशिक्षा जगतराष्ट्रीय फिजियोकान में संस्कृति विवि के छात्रों ने फहराया परचम

राष्ट्रीय फिजियोकान में संस्कृति विवि के छात्रों ने फहराया परचम

मथुरा। मथुरा फिजियोकान द्वारा वृंदावन के कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम वृंदावन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान ह्रदय रोग की आधुनिक जांच और उपचार (सीवीटी) की तकनीकियों से जुड़ी एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर विवि का परचम लहराया।
राष्ट्रीय सम्मेलन में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ संस्कृति विवि के स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के सात विद्यार्थियों ने भागीदारी की। पोस्टर प्रतियोगिता विभिन्न विषयों पर आधारित थी जिसमें प्रथम स्थान संस्कृति विवि के स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के बीएससी सीवीटी चतुर्थ सेमिस्टर के छात्र गोविंद गोयल- ईसीजी बार (ईसीजी का मृत्यु संकेत) विषयक पोस्टर पर हासिल किया। द्वितीय विजेता ममता सोमनाथ रेड्डी (बीएससी सीवीटी चतुर्थ सेमेस्टर) और तृतीय पुरस्कार एम.एस. अरुध्र धर्म (बीएससी सीवीटी सिक्थ सेमिस्टर ) ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संस्कृति विवि के अन्य विद्यार्थियों में अर्चना कुमारी, निरल श्रीवास्तव, स्नेहा शर्मा, छात्रा नेहा कुमारी भी शामिल थीं।
सम्मेलन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक डा. राहुल पाराशर, डा. पवन सैनी, डा.रेनू गिरि, संयुक्त सचिव डा. अवनेश तालान, डा. जितेन्द्र कुमार, डा. कीर्ति, डा. गौरव, डा. निधि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments