भारत की लार्जेस्ट आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी इण्डिया मार्ट में देंगी सेवाएं
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट की पांच एमबीए छात्राओं ने भारत की लार्जेस्ट आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी इण्डिया मार्ट में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफलता हासिल की है। चयनित छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की शैक्षिक प्रणाली व प्लेसमेंट पूर्व कराई जा रही तैयारियों को दिया है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के अनुसार एमबीए की दिशा चौधरी, गायत्री देवनाथ, ईशा कपूर, नूपुर अग्रवाल और रेखा ठाकुर ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के सभी टेस्टों में अच्छा प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के फलस्वरूप इण्डिया मार्ट कम्पनी के पदाधिकारियों ने इन सभी को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया है।
प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करने से पहले कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि यह कम्पनी देश की आनलाइन मार्केटिंग- बी टू बी मार्केट प्लेस, कनेक्टिंग बायर्स विद सप्लायर्स की सबसे बड़ी कम्पनी है। जिसके लगभग चार हजार कर्मचारी देशभर में स्थित 36 कार्यालयों में कार्यरत हैं। कम्पनी आनलाइन मार्केटिंग सॉफ्टवेयर इण्डस्ट्री है जिसका प्रधान कार्यालय नोएडा है। 1999 में स्थापित यह कम्पनी इण्टरनेट एसएमई एण्ड एमएसएमई मार्केट प्लेस तथा आनलाइन मार्केटिंग की सेवा प्रदाता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा पूरी करने से पहले ही जॉब मिलना बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के माध्यम से बेटियां स्वयं का स्वर्णिम करिअर निर्माण कर बहुत आगे बढ़ सकती हैं।