बाजना: कस्बे में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासदों के टिकट के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। दावेदार इच्छुक पार्टियों से टिकट पाने के लिए अभी से गोटियां बिछाने में लगे हैं। दावेदारों की सबसे लंबी सूची भाजपा के पास है। अधिकांश नेता सत्ताधारी पार्टी से टिकट पाने के लिए हर जतन कर रहे हैं। कोई दलीय निष्ठा का हवाला दे रहा है, तो किसी के पास संघषों की लंबी फेहरिस्त है। भाजपा, बसपा से जुड़े नेता भी अपने-अपने दलों में टिकट पाने के लिए पैरवी में जुट गए हैं। नगर निकायों के चौक-चौराहे बैनर, पोस्टर से सजने लगे हैं। सभी जातीय गोलबंदी व प्रभाव के हिसाब से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आरक्षण की सूची जारी होने के बाद नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए अभी से गोटियां बिछने लगी हैं। दावेदार सक्रिय हो अपने हिसाब से समीकरण साध रहे हैं। सभी दावेदार अपने-अपने राजनीतिक संरक्षकों के सहारे चुनाव वैतरणी पार करने की जुगत में हैं। अगर नगर पंचायत में मुकाबले की बात करें तो मांट विधायक राजेश चौधरी भी मजबूत प्रत्याशी को चुनाव मैदान उतारने के पक्षधर हैं। दूसरी तरफ पूर्व विधायक श्याम सुंदर शर्मा भी अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे दोनो नेताओ के चुनाव में आने से यहां का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। सभी दावेदार अभी से बैनर, पोस्टर लगाकर अपनी इच्छा का इजहार कर दिया है। अगर दावेदारों की बात करें तो मजबूत दावेदार सुभाष चौधरी जोके पूर्व चेयरमैन रेशमी देवी के सुपुत्र हैंं, दूसरी तरफ दावेदारी में प्रमुखता से एक नाम और चर्चा का विषय बना हुआ है समाज सेवा में हर समय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले और हर धार्मिक कार्य में आगे रहने वाले कस्बे के व्यापारी एवं पूर्व सभासद भोला सेठ का नाम भी चर्चा में चल रहा है। अगर ब्राह्मण प्रत्याशियों में एक जुटता बनती है। तो पूर्व चेयरमैन हरिओम शर्मा के साथ श्याम सुंदर शर्मा के खास कार्यकर्ताओं में गिने जाने वाले ठेकेदार हुक्म चंद शर्मा भी टिकट की रेस में चल रहे हैं। अगर किसी कारण वश ब्राह्मण प्रत्याशियों में एकजुटता नही बनती तो श्याम सुंदर शर्मा का हाथ व्यापारी नेता नरेंद्र कुमार भोला सेठ ऊपर रखा लगभग तय माना जा रहा है।
- Advertisment -