Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षा जगतश्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हुआ कैम्पस प्लेसमेंन्ट का आयोजन।

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हुआ कैम्पस प्लेसमेंन्ट का आयोजन।

आज बेरोजगारी की भयानकता को देखते हुए एक तरफ देश का शिक्षित युवा अपने रोजगार के लिये अनेकों कम्पनियों के चक्कर काट रहे है। वहीं मथुरा शहर का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान अपने छात्र/छात्राओं का एक के बाद एक लगातार व्यावसायिक कैम्पस प्लेंसमेंन्ट उपलब्ध कराकर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मथुरा शहर में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में दिनांक 08.05.2023 दिन सोमवार को आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा ऑफलाइन टेस्ट के माध्यम से साक्षात्कार किया गया। जिसमें संस्थान के 35 छात्र/छात्राओं को अगले चरण के लिये चयनित किया गया। साक्षात्कार की अन्तिम प्रक्रिया में संस्थान के अनकों छात्र/छात्राओं का अच्छे पेकेज पर आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा ने चयनित किया। जिसमें अन्तिम वर्ष के छात्र राजुल सक्सैना, प्रशांत, अंकित, पीयूष व्यास, रवि कुमार, खुशी, मनीष आदि छात्र छात्रों का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है।


कम्पनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री शिवम तिवारी ने छात्रों का प्लेसमेंन्ट आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक लिमिटेड आगरा के लिये किया। संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंन्ट इंचार्ज प्रो0 अरूण शर्मा ने मिलकर पूरी प्रक्रिया करवायी। इस साक्षात्कार में संस्थान के बी0बी0ए0 व बी0सी0ए0 कक्षाओं के अन्तिम वर्ष के 60 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था। संस्थान के निदेशक श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे देश में नौकरी की कोई कमी नहीं है। बशर्ते आपके अन्दर एक जूनून होना चाहिए इसी के साथ छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।
संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला जी ने बताया कि संस्थान का एकमात्र उददेश्य संस्थान के छात्र/छात्राओं शिक्षित करने के बाद उन्हें रोजगार के अच्छें उपलब्ध कराना भी है। जिससे छात्र/छात्राऐं अपने भविष्य का निर्माण अच्छे से बना सके। डॉ0 शुक्ला ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कैम्पस प्लेेंसमेंन्ट होते रहेगें। जिससे संस्थान कें शिक्षित छात्रों को अच्छे रोजगार उपलब्ध हो सके। संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला जी ने चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐं तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। संस्थान के निदेशक द्वारा कम्पनी के सीनियर एरिया मैनेजर श्री शिवम तिवारी आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया और संस्थान के शिक्षणगणों की सराहना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments