Friday, April 4, 2025
Homeशिक्षा जगतउदीयमान छात्रा का राधावैली में हुआ अभिनंदन

उदीयमान छात्रा का राधावैली में हुआ अभिनंदन

मथुरा। हाईस्कूल सीबीएसई परीक्षा 97.20 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने वाली राधावैली निवासी रिया शर्मा पुत्री डा. राजेश शर्मा का कालोनी वासियों ने जोरदार स्वागत कर मनोबल बढ़ाया। रिया ने बताया कि वो कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है।
केडी मेडिकल कालेज में चिकित्सक डा. राजेश शर्मा राधावैली कालोनी में निवास करते हैं। जैसे ही कालोनी वासियों को यह सूचना मिली की राजीव इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली उनकी पुत्री ने हाईस्कूल की परीक्षा विशेष योग्यता वाले अंकों के साथ उत्तीर्ण की है तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। निर्णय लिया गया की छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए उसका जोरदार अभिनंदन किया जाय। राधावैली निवासियों का एक दल ढोल नगाड़ों के साथ डा. राजेश शर्मा के निवास पहुंचा और छात्रा रिया शर्मा का पटुका ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर सभी ने अभिनंदर किया। साथ ही राधावैली निवासियों ने रिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूछने पर रिया ने बताया कि वह आगे चलकर कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है। छात्रा का अभिनंदन करने वालों में राधावैली निवासी ठाकुर आरके सिंह(राजा भैया), संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी, पूर्व सीओ प्रबल प्रताप सिंह, मदन शर्मा, आशुतोष सिंह, संतोष सारस्वत, साहनी साहब आदि अनेक लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments