Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षा जगतसीबीएसई परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

हाईस्कूल में राधिका त्यागी को 98.6 तथा इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल को मिले 96.4 फीसदी अंक
हाईस्कूल में 40 तथा इंटरमीडिएट में 12 छात्र-छात्राओं को मिले 90 फीसदी से अधिक अंक

सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजीव इंटरनेशनल स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं

मथुरा। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। शुक्रवार को घोषित परीक्षा परिणामों में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा राधिका त्यागी ने जहां 98.6 फीसदी अंक हासिल किए वहीं इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल को 96.4 फीसदी अंक मिले हैं।


सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में जहां 40 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं वहीं इंटरमीडिएट में 12 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। हाईस्कूल में राधिका त्यागी ने सर्वाधिक 98.6 फीसदी अंक हासिल किए वहीं स्तुति गुप्ता तथा काव्या गोयल को 98.2 फीसदी अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में स्नेहा अग्रवाल ने सर्वाधिक 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि 12 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर यह सिद्ध किया है कि यहां की शैक्षिक व्यवस्थाएं उच्चस्तरीय हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल के 40 तथा इंटरमीडिएट के 12 छात्र-छात्राओं का 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करना बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments