Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षा जगतभक्तिभाव के बीच हुई राजीव एकेडमी में श्रीराधा-विनोदजी की पूजा-अर्चना

भक्तिभाव के बीच हुई राजीव एकेडमी में श्रीराधा-विनोदजी की पूजा-अर्चना

मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव मनाया, सैकड़ों भक्तों ने की प्रसादी ग्रहण

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में सोमवार को श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में उपस्थित रहकर बाद में प्रसादी ग्रहण की।
समाज में भाईचारे, सद्भाव और भक्तिभाव को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर मंदिर का नौवां वार्षिक उत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य करपात्री द्विवेदी, पंडित देवनाथ द्विवेदी, विकास मिश्रा, शुभम तिवारी, कृष्ण कुमार शास्त्री, गौरव दीक्षित, पंडित गणेश तिवारी, विवेक मिश्रा आदि ने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, विनय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, जनरल मैनेजर अरुण अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना के करकमलों से श्रीराधा-विनोदजी, हनुमानजी और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कराई।
पूजा-पाठ के बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी ने श्रीराधा-विनोदजी की महिमा का बखान किया। उन्होंने बताया कि श्रीराधा रानी के नाम की महिमा अनंत है। श्रीराधा नाम कोई मंत्र नहीं है ये स्वयं में ही महामंत्र है। श्रीराधारानी के नाम का इतना प्रभाव है कि सभी देवता और यहां तक की भगवान भी राधाजी को भजते और जपते हैं। आपने कभी किसी भगवान को किसी महाशक्ति के पैर दबाते हुए नहीं देखा होगा लेकिन भगवान श्रीकृष्णजी राधा रानी के चरणों में लोट लगाते हैं।
पंडित देवनाथ द्विवेदी ने बताया कि श्री राधारानी साक्षात कृपा करने वाली हैं। वो बस अपनी कृपा भक्तों पर बरसाती रहती हैं। ब्रजमंडल की जो अधिष्ठात्री देवी हैं, वो हमारी श्यामाजी यानी श्रीराधा रानी ही हैं। पूजा-पाठ में के.डी. डेंटल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक, जी.एल. बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी, डॉ. विकास जैन, डॉ. रमन चावला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, लेखाधिकारी लव अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments