Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए में राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियन में उत्तर प्रदेश और केरल का...

जीएलए में राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियन में उत्तर प्रदेश और केरल का दबदबा

जीएलए में आयोजित पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में पहुंचे खिलाड़ियों और अथितियों का सीएफओ ने किया सम्मान

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में चल रहे चार दिवसीय राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियन में खिलाड़ियों के पंजे के दमखम को देखकर छात्र और शिक्षक अचंभित हैं। शनिवार को कई राज्यों के परिणाम भी सामने आ गये हैं। जिसके पहले परिणामों में उत्तर प्रदेश और केरल का दबदबा रहा। शेष राज्यों का फाइनल मुकाबला रविवार देर शाम तक होगा।

पंजा कुश्ती चैंपियन के दौरान जीएलए पहुंचे प्रो पंजा लीग के संस्थापक एवं बाॅलीवुड एक्टर प्रवीण डबास, पीपुल आर्म रेसलिंग फेडरेशन की प्रेसीडेंट एवं बाॅलीवुड एक्टर प्रीती जंघीयआनी को जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। सीएफओ विवेक अग्रवाल को उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह् भेंट किया। कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता को उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तकनीकी अध्यक्ष डा. राहुल राज ने, उपकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के वेटलिफ्टिंग कोच हरदीप सिंह ने, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह को एसोसिएशन के अभिषेक सिंह ने, जीएलए खेल विभाग के चीफ मेंटर प्रमोद जोशी को एसोसिएशन के सचिव योगेन्द्र सिंह ने किया।

इसके बाद कई भार वर्ग में फाइनल मुकाबले षुरू हुए, जिसमें सब जूनयर बालक वर्ग 45 किलो भार में असम से अभिषेक प्रथम, उत्तर प्रदेश से आनंद वर्मा द्वितीय और राजस्थान से कबीर शर्मा तृतीय रहे। 55 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह उत्तर प्रदेश प्रथम, बादल हरियाणा द्वितीय और शाहरुख उत्तराखंड तृतीय स्थान पर रहे। 60 किलो भार वर्ग में बहादुर अब्बास उत्तराखंड प्रथम, गौरव कुमार दिल्ली द्वितीय, अशुदुल असम तृतीय रहे। 65 किलो भार वर्ग में कृपाल शर्मा असम प्रथम, शुभम निषाद उत्तर प्रदेश द्वितीय, अतीक्ष आजी दिल्ली तृतीय पर रहे। 70 किलो भार वर्ग में दक्ष आनंद दिल्ली प्रथम, प्रिंस रघुवंशी उत्तराखंड द्वितीय, आदित्य सेमवाल उत्तराखंड तृतीय स्थान पर रहे। 70 प्लस भार वर्ग में पवन कुमार दिल्ली प्रथम, तनिष्क शर्मा उत्तर प्रदेश द्वितीय, रियान उत्तराखंड तृतीय रहे।

स्टैंडिंग प्रतियोगिता बालक वर्ग में 60 किलो भार वर्ग में हर्ष खोडियार छत्तीसगढ़ प्रथम, निखिल पटेल गुजरात द्वितीय और प्रिंस केरल तृतीय पर रहे। 70 किलो भार वर्ग में शांबोर्लन सेन मेघालय प्रथम, लव कुश हरियाणा द्वितीय और अंकित चैहान हरियाणा तृतीय रहे। 80 किलो भार वर्ग में कृष्णाकुमार केरल प्रथम, देवेंद्र यादव गुजरात द्वितीय, मोहम्मद आदिल खान उत्तर प्रदेश तृतीय पर रहे। 90 किलो भार वर्ग में श्रीनिवास कर्नाटका प्रथम, साइजल राव उत्तर प्रदेश द्वितीय, मनोज पटेल गुजरात तृतीय स्थान पर रहे। 100 किलो भार वर्ग में श्रीधर कर्नाटका प्रथम और नागेश कर्नाटका द्वितीय पर रहे।
मास्टर कैटेगरी बालक वर्ग में 70 किलो भार वर्ग में सुरेंद्र सैनी हरियाणा प्रथम, माधो केरल द्वितीय, मयंक पटेल गुजरात तृतीय रहे। 80 किलो भार वर्ग में राजेश केरल प्रथम, बाइजुमों केरल द्वितीय, लक्ष्मण सिंह दिल्ली तृतीय पर रहे। 90 किलो भार वर्ग में फैसल केरल प्रथम, शानू कुमार केरल द्वितीय, सर्वजीत सिंह दिल्ली तृतीय पर रहे। 100 किलो भार वर्ग में मोहम्मद हाशिम केरल प्रथम, केबी जुबान मेघालय द्वितीय, गजेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश तृतीय पर रहे। 100 प्लस भार वर्ग में नवीन पायल केरल प्रथम पर रहीं।

ग्रांड मास्टर कैटेगरी राइट हैंड बालक वर्ग में 70 किलो भार वर्ग में अनिल भास्कर केरल प्रथम रहे। 80 किलो भार वर्ग में शिबू केरल ने प्रथम स्थान पाया। 90 किलो भार वर्ग में सुरेश मधुबन केरल प्रथम रहे। 100 किलो भार वर्ग में महबूब खान मध्य प्रदेश प्रथमी रहे। 100 प्लस भार वर्ग में जितेंद्र चैहान उत्तराखंड प्रथम रहे। पैरा सीटिंग कैटेगरी लेफ्ट एंड बालक वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में हरीश कुमार वर्मा गुजरात प्रथम रहे। 70 किलो भार वर्ग में दीपक शर्मा मध्य प्रदेश प्रथम रहे। 90 प्लस भार वर्ग में गिरीश मकवाना गुजरात प्रथम रहे।

जीएलए खेल विभाग के कोच और चैंपियनशिप डायरेक्टर जेपी सिंह के निर्देशन में चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन कोच भूपेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

इस अवसर पर एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंफाल के कुलपति अनूप प्रधान, एएमयू अलीगढ के फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर वीपी सिंह, असम के प्रयांक महानता, पंजा कुश्ती एसोसिएशन के श्रीकांत वारनकर, लक्ष्मण भंडारी, आंचल दादा, केरल से जो जी एलयूर, प्रक्ष जादौन, गेल इंडिया के मैनेजर कीर्तन कुमार निगानिया आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments