Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़रक्तदान कर बचाएं दूसरों का जीवनः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

रक्तदान कर बचाएं दूसरों का जीवनः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

के.डी. हॉस्पिटल में छात्रों और पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

मथुरा। विश्व रक्तदान दिवस पर के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में बुधवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज, जीएलए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही पुलिस कर्मियों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर लोगों की जीवन रक्षा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर चैतन्य कुमार तहसीलदार छाता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए इसे बहुत ही नेक कार्य माना और कहा कि इससे दूसरों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी। शिविर में 60 लोगों ने रक्तदान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है लिहाजा हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसे जीवन रक्षक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो, इस साल विश्व रक्तदान दिवस का थीम है।


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान दिवस की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी। इस दिवस की महत्ता वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित है। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ही ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी, इसीलिए उनके जन्मदिन पर समूची दुनिया में रक्तदान दिवस मनाया जाता है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर मानवता की सेवा का कोई और दूसरा उदाहरण नहीं है। श्री अग्रवाल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक का कोई भी युवा रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक परेशानी भी नहीं होती।
के.डी. हॉस्पिटल ब्लड बैंक के टेक्निकल सुपरवाइजर एच.एस. शेखावत की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में टेक्नीशियन वीरेश कुमार, अजय शर्मा, विजय, रवीन्द्र, पंकज तथा नर्सिंग स्टाफ से सीमा, सुषमा, बंटी और विष्णू ने रक्तदाताओं का सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में एच.एस. शेखावत, अखिलेश शुक्ला, आयुष नागल, प्रवेश यादव, लक्ष्य गर्ग, राजीव शर्मा, नीरज कुमार पांडेय, भुवनेश बुधानिया, युवराज सिंह, प्रदीप सारस्वत, आदित्य, उत्कर्ष, तरुण जैन, रोहित गुप्ता, रिषभ आर्य, प्रवीण, जतिन वर्मा आदि शामिल हैं। गौरतलब यह कि एच.एस. शेखावत ने 138वीं बार रक्तदान किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments