वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के 3 प्रतिभाशाली छात्रों ने इस वर्ष की NEET UG परीक्षा में स्थान बनाते हुए पुनः विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी मोहित गुप्ता के अनुसार भैया शिवम गुप्ता (630/720), कन्हैया सारस्वत (630/720) एवं ललित सिंह राघव (627/720) ने चिकित्सा के क्षेत्र की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इस उपलब्धि से समस्त विद्या मंदिर परिवार को हर्ष के पल उपलब्ध कराए हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश पांडेय, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ आचार्य देवेंद्र गौतम सहित सम्पूर्ण प्रबंधन समिति ने इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।