Saturday, November 23, 2024
Homeजुर्मबैंक खातो से ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों गिरफ्तार कर...

बैंक खातो से ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा

6 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड व 10000 रूपये बरामद किए

गोवर्धन। थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया है। आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, दस हजार रुपए कैश बरामद किया है।

शनिवार को गोवर्धन पुलिस ने दौलतपुर मंदिर के पास से मुखबिर को सूचना पर राशिद पुत्र हन्नू निवासी ग्राम देवसेरस, तसलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अकाता थाना कामा जिला भरतपुर, मज्जल पुत्र आशू निवासी देवसेरस, सोहेल पुत्र खुर्शीद निवासी झुन्डवास थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा, जुनैद पुत्र बगदा निवासी देवसेरस, कुन्दन पुत्र बनिया निवासी ग्राम दौलतपुर को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन और दस हजार रुपए कैश बरामद किया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार करते थे। फर्जी पहचान पत्र से सिम आसाम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा ट्रू-कॉलर, फेसबुक, से अज्ञात नम्बरो पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मो0नं0 पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से QR Code & UPI आईडी के माध्यम से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखा धडी से ठगे गये रूपयो को आपस में बाट लेते है । थानाध्यक्ष ओम हरि वाजपेई ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments