Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए विश्वविद्यालय के 3000 से अधिक छात्र चयनित

जीएलए विश्वविद्यालय के 3000 से अधिक छात्र चयनित

जीएलए के छात्रों को सत्र 2022-23 में मिले 55 लाख के जाॅब ऑफर

मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने सत्र 2022-23 में रिकॉर्ड बनाया है। प्लेसमेंट के मामले में इसने देश के कई नामचीन संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है। विश्वविद्यालय की तरफ से इस साल 3000 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। उन्हें अलग-अलग पैकेज पर 600 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है। ऐसे में यह छात्र पढ़ाई खत्म करने के बाद टेलीकॉम, आईटी, रिसर्च, प्रोडक्शन और मार्केटिंग सेक्टर में अपना योगदान दे रहे हैं।

एक साथ इतने छात्रों के प्लेसमेंट मिलने के बाद जीएलए विश्वविद्यालय इसे अपनी बड़ी सफलता के तौर पर देख रहा है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में हुए सभी प्लेसमेंट सत्र 2022-23 में ही हुए हैं। जिन कंपनियों में छात्रों को नौकरी मिली है, उनमें एनजुमा, अमेजाॅन, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसाॅफ्ट, एप्पल, नेस्टले, टाटा, रिलाइंस, एडीडास, एचएसबीसी, हिताची, वाॅलमार्ट, मित्सुबिशी, बैंक ऑफ़ अमेरिका, बार्कलेस, होंडा, सिस्को, मिलीमेन इंडिया, एसएचएल गु्रप, इन्फाॅरमेटिका बिजनेस, जेडस्केलर साॅफ्टटेक, टूथसी, जूसपेय, जेडवाइपीपी, डूडो स्क्ल्सि, सिनोप्सिस, हेक्साव्यू, ओटीपीवाइ, कारपोरेशन इंडिया, इयूलेर मोटर्स, टाइटन बायोटेक, लाइट स्पीड लाॅजिस्टिक्स, एचसीसी इंडिया, ब्रिजकाॅन, कॅरियर 360, ग्लोबल लाॅजिक, वाइथ डिजिटल, होरिबा इंडिया, स्प्रिंग वर्क्स, आईओटी 83, मेडीटेब, एक्सट्रिया, सोपरा स्टेरिया, एयरटेल एक्स लैब, जेमिनी साॅल्यूषन, हनू साॅफ्टवेयर, ट्रिप जेक जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं।

ऐसा पहली बार हुआ कि 600 से भी ज्यादा कंपनियों ने कैंपस में आकर विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ऑफर दिए। इनमें से ही कुछ दिग्गज कंपनियों ने सबसे ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट दिए हैं। इनमें एससेंचर में 73, माइक्रोसाॅफ्ट में 35, कैपजेमिनी में 228, काॅग्नीजेंट में 142 और टीसीएस में 18 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। अगर पैकेज की बात की जाय तो मल्टीनेशनल कंपनियों ने 7 लाख से 55 लाख तक के पैकेज ऑफर किए।

55 लाख के पैकेज पर एनजुमा कंसल्टिंग कंपनी में साॅफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयनित छात्र विधान शर्मा ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय में उनका एक लंबा कॅरियर रहा है। सबसे पहले पाॅलीटेक्निक किया और इसी कंपनी में 26 माह की ट्रेनिंग का अवसर मिला। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने दर्जनों प्रोजेक्ट्स पर सुगमता से कार्य किया। इसके बाद उन्होंने जीएलए से ही बीटेक कम्प्यूटर साइंस की शिक्षा प्राप्त की और अब जीएलए से मिली रोजगारपरक षिक्षा के बलबूते एनजुमा में ही 55 लाख के पैकेज पर जाॅब ऑफर मिला। वर्तमान में छात्र विधान 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिसर्च से लेकर इनोवेशन और नवाचार से लेकर रोजगारपरक शिक्षा जीएलए से ही प्राप्त हो सकती है।

कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बताया कि नैक ए प्लस ग्रेड प्राप्त जीएलए विश्वविद्यालय एक समग्र विकास पर ध्यान देने वाला करिकुलम तैयार करता है। हाल ही में कई कॉर्पोरेट के साथ टाइ-अप किया है, ताकि विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिग डेटा, क्लाउड, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंशियल मार्केट्स, सप्लाई चेन, एचआरएम, मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम मुहैया कराए जा सकें। इस तरह जीएलए ने यह साबित किया है कि यह यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को इंडस्ट्री 4.0 की आधुनिक जरूरतों के लिए तैयार करती है। साथ ही इन बेहतरीन रिकॉर्ड और आंकड़ों के साथ जीएलए देश की उन चुनिंदा यूनिवर्सिटी में से एक बन गई है, जिसे नेशनल इंस्टीटूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) इन्नोवेशन में टाॅप 50 और फार्मेसी में 54 वीं रैंक हासिल हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments