निशा को 99.78 फीसदी तो ज्योति को मिले 93.66 फीसदी अंक
मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने नेशनल ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपैट) में शानदार प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में निशा पाण्डेय ने 99.78 प्रतिशत, ज्योति ने 93.66 प्रतिशत तो भूपेन्द्र सिंह ने 79.28 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर इन फार्मेसी में प्रवेश की पात्रता हासिल की है। निशा पाण्डेय को राष्ट्रीय स्तर पर 139वीं रैंक मिली है।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र पाठक ने बताया कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी की बी.फार्मा अंतिम वर्ष की छात्रा निशा पाण्डेय, ज्योति एवं छात्र भूपेन्द्र सिंह ने नेशनल ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट (जीपैट) में शानदार सफलता हासिल करते हुए मास्टर इन फार्मेसी में प्रवेश सुनिश्चित किया है। डॉ. पाठक ने बताया कि निशा पाण्डेय ने 99.78 फीसदी अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 139वीं रैंक हासिल करते हुए समूचे मथुरा जनपद को गौरवान्वित किया है। इसी तरह ज्योति ने 93.66 फीसदी अंकों के साथ 3985वीं रैंक तथा भूपेन्द्र सिंह ने 79.28 प्रतिशत अंकों के साथ 13059वीं रैंक हासिल की।
डॉ. पाठक ने बताया कि मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर जीपैट परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में देशभर के बी फार्मा स्नातक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही छात्र-छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों से परास्नातक करने का मौका मिलता है तथा मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की स्कॉलरशिप योजना का लाभ भी दिया जाता है। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीनों विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज की बेहतर शिक्षा व्यवस्था का प्रमाण दिया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने तीनों विद्यार्थियों को शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए मास्टर इन फार्मेसी में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राएं फिलवक्त नाइपर, जामिया, डिप्सार आदि से मास्टर इन फार्मेसी कर रहे हैं।