वृन्दावन। ब्रज के लाल ने मुंबई से चार्टर्ड एकाण्टेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मुंबई में भी ब्रज के नाम का परचम फहराया है। उन्होंने यह योग्यता मुंबई स्थित अर्न्स्ट एण्ड यंग (ई याई) कम्पनी में इन्टर्नशिप के माध्यम से प्राप्त की। विदित रहे कि नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी नीरज अग्रवाल भट्टेवालों के पुत्र अभिषेक अग्रवाल प्रारम्भ से ही काफी मेधावी छात्र थे। उन्होंने मथुरा स्थित बिड़ला स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा 98 प्रतिशत अंकों के साथ तो इण्टरमीडिएट परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। अभिषेक ने चार्टर्ड एकाण्टेंट की परीक्षा से पूर्व स्थानीय महाविद्यालय से बी कॉम की परीक्षा भी काफी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उनकी इस सफलता पर आर के ग्रुप के चेयरमैन रामकिशोर अग्रवाल के साथ-साथ ए यू बैंक जयपुर के चेयरमैन संजय अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल, मुम्बई के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल, सी ई औ, एम डी विशाल तुलस्यान सी ए, बी एस ए कॉलेज, मथुरा के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल, प्रसिद्ध चित्रकार पùश्री गोविन्द कन्हाई, अग्रवाल सभा, वृन्दावन के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल, वृन्दावन मीडिया क्लब के अध्यक्ष देव द्विवेदी, टी आर बी होटल के चेयरमैन गिरीश भारती, एन के ग्रुप के निदेशक कपिल देव उपाध्याय, पार्षद मुकेश सारस्वत, नीरज अग्रवाल ‘बॉबी’ हाथी वाले, जितेन्द्र सरार््फ, प्रदीप सर्राफ, दशरथ गुप्ता, दिल्ली से सी ए संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अश्विनी खण्डेलवाल आदि सहित नगर के अनेकों संस्थाओं ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- Advertisment -