Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्यायालय...

रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

पर्यावरण विकास तथा जागरूकता के कार्यक्रमों की कड़ी में रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल द्वारा दिनांक 15.07.2023 को जिला जज श्री आशीष गर्ग एवं उनकी पत्नि श्रीमती निधि गर्ग एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगणों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से न्यायालय परिसर में अनेकों फलदार एवं छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मथुरा बार एसोशियसन का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर मथुरा बार एसोशियसन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव श्री अरविंद कुमार सिंह तथा बार ऐसोशियसन की पूरी कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला जज श्री आशीष गर्ग द्वारा कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप इस प्रकार के वृक्षारोपण के प्रोग्राम होने अत्यन्त आवश्यक है। उनके द्वारा न्यायालय परिसर को एक हरे भरे ऐसे क्षेत्र के रूप् में विकसित करने की संकल्पना की गयी जहॉ वातावरण पूर्णतः सुरम्य तथा वादकारियों के लिये वृक्षों के नीचे बैठने की व्यवस्था बने। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीरू शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संन्तुलन के लिये आवश्यक है कि हम सब अधिक संख्या में वृक्षों का रोपण करे। मथुरा बार एसोसियशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा रोटरी क्लब सेैन्ट्रल के द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा और कहा कि मथुरा बार सदैव से ही सामाजिक हित में कार्यक्रमों में बढ़चड़ कर हिस्सा लेती रही है। कार्यक्रम के संयोजक तथा रोटरी क्लब मथुरा सैन्ट्रल के सचिव डॉ0 आशुतोष शुक्ला ने माननीय जिला जल श्री आशीष गर्ग तथा मथुरा बार ऐसोसियशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी क्लब विश्व में द्वितीय सबसे बड़ा चैरीटेबिल संस्थान है तथा पर्यावरण विकास अपनी प्राथमिकताओं में से एक है। उनके द्वारा बताया गया कि कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण जिला जज सहाब, बार ऐसोशियसन मथुरा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से संम्भव हो पाया है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डीजीई श्री नीरव निमेष अग्रवाल जी द्वारा पर्यावरण जागरूकता के चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री नीलेश टेंटीवाला द्वारा सभी आगुन्तकों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 रंजनीकान्त मित्तल वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकान्त चतुर्वेदी, ओपी उपाध्याय, ईश्वर चन्द शर्मा,(पूर्व ऐडीजीसी) सुरेश चन्द शर्मा, श्री राहुल शर्मा आदि अनेकों अधिकवक्ता एवं रोट्ररी क्लब मथुरा सैन्ट्रल के अंकुर कुलश्रेष्ठ नरेश बर्मन, राधा टेंटीवाल, जे के कटारा, बी0बी0 कालरा, सीए रोहित कपूर विभोर अग्रवाल, अनिल भार्गव, दीपक गोयल, सोनल अग्रवाल धीरेन्द्र अग्रवाल आदि समस्त सदस्य तथा मथुरा न्यायालय के समस्त अधिकारीगण भी इस वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments