प्रज्ञान अग्रवाल और आदित्य आशीष जैन ने जीते चार पदक
मथुरा। रमन रेती में हुई प्रथम उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों प्रज्ञान अग्रवाल और आदित्य आशीष जैन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए। इनमें एक स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य पदक शामिल है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की तथा अपना कौशल दिखाया।
प्रथम उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 5 के छात्र प्रज्ञान अग्रवाल ने 500 मीटर रेस में स्वर्ण तथा 200 मीटर रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी तरह कक्षा 6 के छात्र आदित्य आशीष जैन ने 500 मीटर तथा 200 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने परिवार को गौरवान्वित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है। जो खिलाड़ी मैदान में हौसले के साथ उतरता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा हो या खेल सफलता बिना संघर्ष और मेहनत के नहीं मिलती।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने दोनों स्केटरों को शानदार प्रदर्शन के साथ ही पदक जीतने की बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं खेलों में भी बढ़-चढ़कर न केवल हिस्सा ले रहे हैं बल्कि सफलता भी हासिल कर रहे हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजक प्रिया मदान ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास को सदैव प्रयासरत रहता है। विद्यालय परिवार प्रज्ञान अग्रवाल तथा आदित्य आशीष जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।