-जीएलए बीएससी कैमिस्ट्री के छात्रों को जेएएम परीक्षा में सफलता के माध्यम से मिला आइआइटी और एनआईटी में एमएससी की पढ़ाई करने का अवसर
मथुरा : कॉम्पटीशन के इस दौर में प्रत्येक छात्र की इच्छा होती है कि वह आईआईटी और एनआईटी से अपनी पढ़ाई करे, लेकिन प्रवेश परीक्षा में सफलता न मिलने के कारण वह अपने सपने को साकार नहीं कर पाते। बीते माह जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी रसायन विभाग (कैमिस्ट्री) के 7 छात्रों को जाॅइंट एडमिशन टेस्ट फाॅर मास्टर्स (जेएएम-जैम) परीक्षा में सफलता हाथ लगी। इसी सफलता के माध्यम से सभी छात्रों को आईआईटी और एनआईटी से पीजी कोर्स करने का मौका मिला है।
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीएससी रसायन विभाग (कैमिस्ट्री) के 7 छात्र ख़ुशी जैन, शिवानी सारस्वत, वैष्णवी वार्ष्णेय, साक्षी बघेल, पलक मिश्रा, ख़ुशी वर्मा, ललित शर्मा को आईआईटी और एनआईटी में एमएससी में प्रवेश मिला है। इन सभी छात्रों ने मार्च माह में जारी हुए जैम परीक्षा में सफलता हासिल की थी। जेएएम यानि जैम परीक्षा आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी, आईआईएसईआर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय एवं अन्य सरकारी संस्थानों में मास्टर ऑफ़ साइंस और अन्य स्नातकोत्तर विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी द्वारा प्रतिवर्श आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में देशभर के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी शामिल होते हैं।
आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थान में प्रवेश पाकर छात्रों के चेहरे पर उत्कृष्ट शिक्षा हासिल करने की ललक अलग ही दिखाई दे रही थी। प्रवेश पाने वाले छात्रों का कहना है कि स्नातक की पढ़ाई जीएलए विश्वविद्यालय से हासिल कर सुखद पल का एहसास हो रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतर शिक्षा की वजह रही कि जैम परीक्षा में सफलता हाथ लगी। जीएलए में प्रत्येक कम्पटीशन में सफलता पाने के लिए अलग से कक्षाएं संचालित होती हैं। जहां आईआईटी और एनआईटी के विशिष्ट प्रोफेसर छात्रों को शिक्षा देते हैं। छात्रा वैष्णवी वाश्र्णेय ने बताया कि जीएलए का रसायन विभाग रिसर्च के क्षेत्र में एक हब की तरह उभर रहा है। आज भी इस विभाग आधा दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट्स और दर्जनों रिसर्च पेपर कार्य चल रहा है। ऐसे प्रोजेक्ट्स और लिखे जाने वाले रिसर्च पेपर छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक दास ने बताया कि छात्रों की मेहनत और विश्वविद्यालय से मेहनत के लिए मिले अवसरों का यह साक्षात प्रमाण है कि जीएलए छात्रों के लिए हर समय और उनके भविष्य के अनुरूप आगे निरंतर प्रगति पर अग्रसारित है। विश्वविद्यालय छात्रों को शुरुआती दौर से ही कम्पटीशन की तैयारी कराने में जुट जाता है। नए आने वाले छात्रों के लिए तो जीएलए ने और आधुनिक लैब्स विकसित की हैं। जहां छात्रों को रसायन का बेहतर ज्ञान प्राप्त होगा। इसी ज्ञान के बल पर सरकारी और निजी विभागों में आसानी से रोजगारपरक बनने की ओर अग्रसर होंगे।
उन्होंने बताया कि जीएलए एमएससी के छात्रों को शत-प्रतिशत उच्च श्रेणी की कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इसके अलावा छात्रों ने गेट परीक्षा में सफलता पाकर डाक्टरेट डिग्री के लिए प्रवेश लिया है।