Saturday, July 6, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 को, राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि

संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 को, राज्यपाल होंगी मुख्य अतिथि

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 22 जुलाई को होने जा रहा है। समारोह में उत्तर प्रदेश की राजयपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को उपाधियां देकर सम्मानित करेंगी।
समारोह में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, लोक सभा सदस्य हेमा मालिनी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। उल्लेखनीय है कि इस बार संस्कृति विश्वविध्यालय सांसद हेमाजी को मानद उपाधि देकर सम्मानित करने जा रहा है।
विश्वविद्यालय में चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। दीक्षांत समारोह में 21 पीएचडी शोधार्थियों को डॉक्टरेट उपाधि, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह की सफलता के लिए बनाई गईं विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments