Saturday, November 23, 2024
Homeस्वास्थ्यकेएम में आयुष्मान के तहत हुआ दिमाग का सफल ऑपरेशन

केएम में आयुष्मान के तहत हुआ दिमाग का सफल ऑपरेशन

मथुरा। केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी के द्वारा दिमाग का ऑपरेशन आयुष्मान के तहत निःशुल्क ऑपेरशन हुआ जिसकी जानकारी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा संदीप चौहान देते हुए बताया कि 25 जुलाई को 46 वर्षीय कालीचरन पुत्र छिद्दा निवासी तारसी गांव का एक्सीडेंट हो गया था जिसका उपचार मथुरा में चला, कोई फायदा न होने पर तीन दिन पूर्व मरीज को केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज और आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज होने की जानकारी होने पर कालीचरन के पुत्र ने उन्हें केएम हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जर डॉ संदीप चोहान के डिपार्टमेंटल मे भर्ती कराया। एक्सीडेंट होने के बाद मरीज के दिमाग का सीधा हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था, चिकित्सकीय जांच में पाया गया कि दिमाग में अंदरूनी चोट लगने के कारण, खून का तपफा जमा होने से दिमाग की नसे ब्लॉक हो चुकी थी। न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ डॉ संदीप चौहान ने अपनी सर्जरीकल टीम के साथ मरीज के दिमाग में जमे खून के तपफे को बाहर निकाला, मरीज के शरीर का सीधा हिस्सा अब मूमेंट कर रहा है।

केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, गेम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की उपलब्धि बताते हुए चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन का किसी अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में 2से 3 लाख के खर्च में होता जो केएम हॉस्पिटल ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क किया है। सर्जरीकल विभाग में डा. नवसंगीत, डा. भूपेन्द्र डा. आकाश तथा नर्सिंग स्टाफ में हरदेव, छत्रपाल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments