Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति विवि में पांच दिन शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

संस्कृति विवि में पांच दिन शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारासॉफ्ट स्किल विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम अयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय विवि द्वारा पांच दिन के इस प्रोग्राम में डायरेक्टर जनरल प्रो. जे. पी. शर्मा एवं डॉ. रजनीश त्यागी ने टीम वर्क एवं नेतृत्व, मूल्य प्रणाली, व्यक्तित्व लक्षण, प्रेरणा और रचनात्मक, शिक्षण कौशल, संचार कौशल, निर्णय लेना और विश्लेषण, समय प्रबंधन, संघर्ष प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, ख़ुशी आदि विषय पर शिक्षकों को नई सोच से अवगत कराया और शिक्षण के दौरान इन बातों को ध्यान में रखने का सुझाव दिया। शिक्षकों को खेल खेल के माध्यम से विचार मंथन कराया गया एवं नई जानकारी दी गई।
डायरेक्टर जनरल प्रो. जे. पी. शर्मा ने बताया कि जीवन में ख़ुशी के स्रोतों को नित्य अपनाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त क्रोध एवं तनाव को कैसे नियंत्रित किया जाता है इस विषय पर गूढ़ जानकारी शिक्षकों को दी। इससे शिक्षकों में प्रेरणा मिली कि वे अपने छात्रों के साथ भी नई ऊर्जा एवं नई शिक्षण तकनीकी को अमल में लाएंगे। अंत में सभी शिक्षकों ने अपने विचार साझा किये एवं सुझाव दिए। इस अवसर पर संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय की सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ तभी होगा जब शिक्षक इसमें दिए गए सुझावों को अमल में लाएंगे। कुलपति प्रो. एम. बी. चेट्टी, डायरेक्टर जनरल प्रो. जे. पी. शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की समन्वयक अनुजा गुप्ता एवं जयकांत तिवारी थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments