Thursday, April 17, 2025
Homeशिक्षा जगतहिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी

हिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी

इंटर स्कूल काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मथुरा की मेजबानी में हुई इंटर स्कूल हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के लगभग एक दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में राष्ट्र चिंतन दिवस पर हुई हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी का न केवल जलवा दिखाया बल्कि निर्णायकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में निर्णायकों ने निधि पाराशर को प्रतियोगिता का विजेता घोषित करते हुए उसे प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने हिन्दी काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा निधि पाराशर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा हिन्दी से लगाव होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने धर्म और संस्कृति को न केवल जानें बल्कि उसके अनुरूप आचरण भी करें।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, इस बात को मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल कर सही साबित कर दिखाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में निपुणता हासिल करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी की रुचि का ध्यान रखा जाता है तथा उसे अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा से लगाव होना चाहिए। हिन्दी काव्य पाठ में निधि ने पहला स्थान हासिल कर यह साबित किया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments