Tuesday, December 24, 2024
Homeशिक्षा जगतवर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में जीएलए के छात्रों का जलवा

वर्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में जीएलए के छात्रों का जलवा

-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई रोबोटिक्स चैम्पियनशिप ‘टेक्नोजियान‘ में बेहतर कोडिंग से बनाया ‘अवेक‘ प्रोजेक्ट

मथुरा : नए कौशल और नवीन सोच का निर्माण करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में कौशल एवं उद्यमिता विकास केन्द्र (सीएसईडी) की स्थापना की। इसकी स्थापना के बाद से ही अब छात्रों में कौशल के साथ कुशलता और तमाम स्किल्स देखने को मिल रही है। छात्रों ने नोएडा में आयोजित वल्र्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप टेक्नोजियान 23 में अपनी बेहतर कोडिंग के माध्यम से एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर टाॅप टेन की सूची में स्थान हासिल किया है।

बीते दिनों नोएडा के इंडोर स्टेडियम में एक अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स चैम्पियनशिप टेक्नोजियान 23 प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता आल इंडिया काउंसिल फाॅर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन एवं मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्राॅनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी के तत्वावधान में डिजिटल इंडिया कैंपेन जी20 के तहत आयोजित हुई। इस रोबोटिक्स टेक्नोजियान चैम्पियनशिप में रसिया, ओमान एवं विभिन्न यूरोपियन देशों के साथ ही भारत के कई क्षेत्रों से इंजीनियरिंग छात्रों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रत्येक छात्र को अलग प्रोजेक्ट पर अपना जलवा बिखेरने का मौका दिया गया।

जीएलए विश्वविद्यालय से पहुंची डीक्रिटर्स नामक टीम में शामिल बीटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र चैतन्य श्रीवास्तव, वेदांत शर्मा, रीत भारद्वाज, अनुभव सिंह ने अवेक नामक प्रोजेक्ट पर कार्य किया। अपनी बेहतर कोडिंग प्रयोग से छात्रों ने एक स्मार्ट रोबर जो कि बिल्कुल आर्टीफ़शियल इंटेलीजेंस बेस्ड प्रोजेक्ट तैयार कर निर्णायक मंडल टीम के सामने पेश कर दिया। छात्रों द्वारा हेल्थ, पब्लिक सेक्टर में मदद करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट तैयार किया गया।
टेक्नोजियान चैम्पियनशिप समापन होने के बाद निर्णायक टीम ने विश्वविद्यालय की टीम को टाॅप टेन सूची में जगह दी। इसके बाद निर्णायक टीम ने जीएलए के छात्रों को सम्मानित करते हुए और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं सीएसईडी के एसोसिएट डायरेक्टर पुष्कर शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. अनूप गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्रों में स्क्ल्सि पैदा करने और कौशल विकास के साथ-साथ नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से ही सीएसईडी की स्थापना की थी। जिसके परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं। भविष्य में जीएलए के छात्र एक नई ऊर्जा के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजत होने वाले हैकाथाॅन, टेक्नोजियान जैसी चैम्पियनशिप में चैम्पियन बनकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

पुष्कर शर्मा ने कहा कि नई तकनीक के क्षेत्र में छात्र लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व में छात्रों ने कई प्रतियोगिताएं जीतकर विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर इन्क्यूबेशन निदेशक डा. मनोज कुमार, सीएसईडी सेंटर हेड दीपक शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर दीपांश गोयल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments