-जियो ने जियो यूथ पास के जरिए विश्वविद्यालय के छात्रों को दिए विशेष ऑफर
-जीएलए के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी जियो ने True 5G सेवाएं लाॅन्च की
17 हजार से अधिक छात्रों और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा जियो True 5G सेवाओं का लाभ
मथुरा : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस जियो True 5G का तेजी से विस्तार कर रही है। रिलायंस जियो ने गुरूवार को जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा सहित आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद एवं में 5जी सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। जीएलए में इस 5जी सेवा का लाभ 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा।
जियो 5जी की सेवाएं लाॅन्चिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, सेल्स हेड विक्रम सिंह एवं मार्केटिंग हेड हरिंदर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
लॉन्च के मौके पर जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान युग को पूर्ण आधुनिकता का रूप देने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। इसी आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए देश में जियो ने सर्वप्रथम अपने कदम बढ़ाये हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित मथुरा जिले की एकमात्र जीएलए यूनिवर्सिटी से जियो 5जी सेवाएं लाॅन्च करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जीएलए के 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्य इस लाॅन्चिंग के गवाह बने। अब जियो की 5जी सेवाएं जीएलए यूनिवर्सिटी कैंपस के हर कोने को कवर करेंगी। जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी ब्लॉक, विभाग, हॉल, हॉस्टल, कक्षाएं आदि शामिल हैं।
जियो 5जी की लाॅन्चिंग करते हुए चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि बेहतर तकनीक भारत में शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 5जी की तेज और विश्वसनीय कनेक्टिविटी, एक ओर छात्रों के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाती हैं। वहीं संकाय के सदस्यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। शैक्षणिक संस्थान जैसे-जैसे इस तकनीक को अपनाएंगी, वैसे-वैसे इससे देश के शिक्षा परिदृश्य में क्रांति आती जाएगी।
जीएलए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जीएलए यूनिवर्सिटी के परिसर में जियो 5जी सेवाएं शुरू होने से देश और विदेश से यहां पढ़ने आए छात्रों को फायदा होगा। क्योंकि अब उनके पास क्रांतिकारी जियो जी तकनीक होगी। उन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), आभासी वास्तविकता, गेमिंग, स्वचालन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी और आईटीईएंस जैसे उभरते क्षेत्रों में सीखने और अनुसंधान के असंख्य अवसर मिलेंगे। अंत में जियो के पदाधिकारियों ने जीएलए विश्वविद्यालय को एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने जियो सर्विस को हाथो-हाथ लिया। इस आयोजन के हिस्से के रूप में ‘यूथ पास’ कार्यक्रम लॉन्च किया गया, जिसमें छात्रों को 5जी के व्यावसायिक लॉन्च तक अनलिमिटेड उपयोग की सुविधा मिलेगी। छात्रों ने वर्चुअल रियलिटी गैजेट का भी अनुभव किया।